जय मां लक्ष्मी
🌷ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं श्री सिद्ध लक्ष्म्यै नम:🌷
🌺शास्त्र में कपूर एवं गंगाजल के कुछ ऐसे उपाय बताए हैं जो आपके घर में धन की वर्षा करा सकते हैं, हमारे इन छोटे-२ उपायों से घर में सुख समृद्धि एवं खुशहाली आती है
🌺गंगाजल को मां के समान माना जाता है तथा इसके महत्व से हर कोई परिचित है, यहां तक कि वैज्ञानिकों का भी कहना है यह कोई साधारण पानी नहीं है, गंगा का पानी कभी दूषित नहीं होता है।
, 🌺जिस तरह गंगाजल का हिंदू धर्म में महत्व है उसी प्रकार र्कपूर भी हिंदू धर्म में अपना एक महत्व रखता है, चाहे घर हो या फिर मंदिर अथवा यज्ञ और विशेष पूजा पाठ हर जगह र्कपूर आरती में उपयोग में लाया जाता है, यह देवताओं को *प्रसन्न* करने के उपयोग में लाया जाता है इसके साथ ही इससे वातावरण भी *सकरात्मक* बनता है।
,🌺र्कपूर से निकली हुई सुगंध एवं इसका धुंआ आसपास के वातावरण को निर्मल, स्वच्छ एवं दिव्य बनाता है। शास्त्र में कपूर एवं गंगाजल के कुछ ऐसे उपाय बताए हैं जो आपके घर में धन की वर्षा करा सकते हैं, हमारे इन छोटे-२ उपायों से घर में सुख समृद्धि एवं *खुशहाली* आती है।
,🌺रोज सुबह सूरज उगने से पहले थोड़े से गंगाजल में र्कपूर मिलाकर उस जल को घर के सभी दरवाजों पर *छिड़क* दें, इससे घर में माता लक्ष्मी के आने का मार्ग बनता है तथा ऐसे घर में माता लक्ष्मी सदैव निवास करती है।
🌺ऐसा कहा जाता है कि, घर की नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए सूर्यास्त होने के बाद गाय के घी के साथ, लौंग तथा, र्कपूर जलाने के बाद उसे पूरे घर में दिखाएं।
🌺र्कपूर बीमार व्यक्ति के कमरे में जलाने से उस व्यक्ति के स्वास्थ्य में शीघ्रता से लाभ देखने को मिलता है।
अपनी कुंडली में मौजूद सभी ग्रह दोषों को दूर करने के लिए घी मिश्री के साथ, अच्छी गुणवत्ता वाला र्कपूर, किसी गरीब व्यक्ति को दान में दे,
आपको शीघ्र इसका असर देखने को मिलेगा
🌺🌷जय मां लक्ष्मी जय मां लक्ष्मी जय मां लक्ष्मी जय मां लक्ष्मी जय मां लक्ष्मी जय मां लक्ष्मी जय मां
🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥

Very nice
ReplyDelete